नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 32 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को भी सुनवाई होगी। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि शनिवार को सुनवाई के बाद वह आदेश जारी करेगी। आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि डल्लेवाल को दी जा रही मेडिकल मदद जारी रहे। अदालत ने कहा- ऐसा लग रहा है कि पंजाब सरकार ऐसा नहीं कर रही है। कल पंजाब सरकार रिपोर्ट पेश करें। अदालत ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा- अगर वहां कानून व्यवस्था की स्थिति है तो इसे सख्ती से निपटना चाहिए। किसी की जिंदगी दांव पर है, पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा।
जस्टिस सूर्यकांत ने शुक्रवार को कहा- हम कल सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उसके बाद कोई आदेश देंगे। कोर्ट की पहली प्राथमिकता उनकी जिंदगी है। गौरतलब है कि डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं। 70 साल के किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 32 दिन से आमरण अनशन पर हैं। उन्होंने पहले अन्न खाना छोड़ दिया था, अब वे पानी भी नहीं पी रहे। पानी पीने से उन्हें उल्टियां हो रही हैं। उनके साथी किसानों ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत बहुत बिगड़ गई है।