श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में कमी नहीं आ रही है। शनिवार को कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में हो गई, जिसमें दो आतंकी मारे गए। गोलीबारी में सेना के चार जवान और कुलगाम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। पांचों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है। पुलिस ने बताया है कि आदिगाम मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। दोनों लश्कर ए तैयबा के लिए काम करते थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस और सेना ने शनिवार को तड़के आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद साझा अभियान के तहत आदिगाम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी देर तक मुठभेड़ जारी रही। दूसरी ओर जम्मू में कठुआ जिले के लहरी गांव रसानी में भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। वहां सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। वहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।