Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वैष्णो देवी के रास्ते में भूस्खलन, छह की मौत

श्रीनगर। देश के पहाड़ी राज्यों खास कर उत्तर भारत के तीन राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मानसून में बारिश और भूस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा के रास्ते में अर्धकुमारी के पास भूस्खलन हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कटरा ले जाया गया।

खराब मौसम की वजह से फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। बताया  जा रहा है कि वैष्णो देवी से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। एक अन्य  घटना में जम्मू में तवी नदी पर बने पुल के पास सड़क धंस गई। हादसे में कई गाड़ियां गिर गईं। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों की जान बचाई। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई है।

जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं। बारिश व भूस्खलन की वजह से जम्मू श्रीनगर और बटोटे किश्तवाड़ सहित कई नेशनल हाईवे और अन्य सड़कें बंद हैं। उधर हिमाचल प्रदेश के बारिश की वजह से कुल्लू व मनाली में कई घर, दुकानें और रेस्टोरेंट ब्यास नदी और पहाड़ी नालों में समा चुके हैं। कुल्लू, मनाली रोड का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया। इससे मनाली का कुल्लू जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है।

Exit mobile version