Lashkar terrorist Junaid killed: कश्मीर के सोनमर्ग में सुरंग बनाने वाली एक निजी कंपनियों के सात कर्मचारियों की हत्या में शामिल लश्कर के आतंकवादी जुनैद अहमद भट्ट को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
सुरक्षा बलों ने मंगलवार को श्रीनगर में दाचीगाम के जंगलों से लगे हरवान इलाके में लश्कर ए तैयबा के आतंकी जुनैद अहमद भट को मार गिराया। वह कई नागरिकों की हत्या में शामिल था।(Lashkar terrorist Junaid killed)
also read: ईवीएम पर कांग्रेस के आरोपों में कितना दम!
पिछले 22 दिन में यह दूसरी मुठभेड़ थी। मुठभेड़ सोमवार रात को शुरू हुई थी, जो मंगलवार को देर तक चलती रही। सेना ने आतंकवादियों को खोजने के लिए दाचीगाम जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
इससे पहले हरवान जंगल में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। जंगल में पहुंचे जवानों पर पहले आतंकियों ने गोली चलाई।(Lashkar terrorist Junaid killed)
थोड़ी ही देर में आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इससे पहले 10 नवंबर को भी हरवान के जंगल में एक मुठभेड़ हुई थी, लेकिन तब आतंकी भागने में कामयाब हुई थे।