Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लेबनान से इजराइल पर दागे गए 30 रॉकेट: इजराइली सेना

Lebanon Rocket Attack :- इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा, गुरुवार रात लेबनान से उत्तरी इजराइल पर लगभग 30 रॉकेट दागे गए। आईडीएफ ने कहा कि राकेट उत्तरी इज़राइल के ऊपरी गलील में खुले मैदान में गिरे। श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। इज़राइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी लेबनान के मीस अल जबल में एक घर पर हवाई हमले किया। (आईएएनएस)

Exit mobile version