Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लीबिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,500

Libya Flood :- पूर्वी लीबिया में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,500 हो गई है, जबकि 7,000 अन्य घायल हो गए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। त्रिपोली स्थित आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ओसामा अली ने कहा कि अभी तक मरने वालों की कोई अंतिम संख्या निर्धारित नहीं की जा सकती है, क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों से शव अभी भी बरामद किए जा रहे हैं।

लगभग 10,000 लोगों के लापता होने की सूचना है और 30,000 लोग बाढ़ से विस्थापित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी आपूर्ति की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को, एक भूमध्यसागरीय तूफान ने पूर्वी लीबिया में दस्तक दी। इससे बाढ़ आ गई और इससे बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ। (आईएएनएस)

Exit mobile version