Rahul Gandhi :- लोक सभा सदस्यता बहाल हो जाने के बाद राहुल गांधी सोमवार को 12 बजे लोक सभा की कार्यवाही में शामिल हुए। कार्यवाही शुरू होने से कुछ मिनट पहले जैसे ही राहुल गांधी सदन के अंदर पहुंचे, कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाकर उनका स्वागत किया। सदन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस सांसद लगातार राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान कांग्रेस सांसदों समेत विपक्षी दलों के कई नेता भी राहुल गांधी की सीट पर जाकर उन से हाथ मिला कर उनको फिर से लोक सभा में आने की बधाई देते नजर आए।
दोपहर 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस सांसदों के नारे के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में खड़े होकर कांग्रेस को चीन की तरफ से मिलने वाले फंड का सवाल उठाते हुए यह आरोप लगाया कि 2005 से 2014 के दौरान जब भी भारत पर कोई संकट आया, कांग्रेस को उस समय पैसा दिया गया। निशिकांत दुबे ने सदन के पटल पर कांग्रेस की फंडिंग और चीन के साथ उसके संबंधों का मसला उठाते हुए सरकार से इस मामले की जांच की मांग की। निशिकांत दुबे के आरोप लगाते ही कांग्रेस के सांसदों ने खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों तरफ से हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई जिसे देखते हुए पीठासीन सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित कर दी। (आईएएनएस)