राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बिहार में बैंक से लूटे 20 लाख रुपए, गार्ड को मारी गोली

Bihar News :- बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में गुरुवार को हथियारों के बल पर अज्ञात अपराधी एक बैंक में धावा बोलकर करीब 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अंबा कला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहक बनकर लुटेरे पहुंचे। इसके बाद हथियार के बल पर बैंककर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर वहां रखे 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है।

बताया जाता है कि लुटेरों ने भागने के क्रम में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है। पुलिस का कहना है कि लूट की रकम अभी बढ़ भी सकती है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय भी बैंक पहुंचे और बैंक का निरीक्षण किया। राय ने बताया कि घायल गार्ड को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें