लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त इमारत की बेसमेंट में काम चल रहा था। हादसे में देर शाम तक चार लोगों की की मौत हो चुकी थी। 27 लोगों को मलबे से निकाल कर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अंधेरा होने के बाद देर रात तक मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि करीब 13 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। ड्रोन के जरिए भी फंसे हुए लोगों को तलाशने का प्रयास किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एडवांस एनडीआरएफ की एक टीम, एसडीआरएफ की दो टीमें, फायर बिग्रेड और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गईं। सभी टीमें राहत व बचाव में जुटी हैं। बताया गया है कि यह इमारत राकेश सिंघल की है। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। इमारत में कई कंपनियों का गोदाम बना था। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है, साल 2010 में बिल्डिंग का नक्शा पास कराया गया था।