मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन महाराष्ट्र में भाजपा के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने शनिवार को अकोला में एक रैली की और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराया। इससे पहले शुक्रवार, आठ नवंबर को नासिक और धुले की रैली में भी उन्होंने यह नारा लगाया था। पहले की तरह उन्होंने अकोला की रैली में भी कांग्रेस पर हमला बोला। इस बार खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बारे में एक शब्द नहीं बोला।
प्रधानमंत्री ने अपनी सभा में कहा- जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी की मांग हो रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगी इसका समर्थन करते हैं। पाकिस्तान भी यही चाहता है। गौरतलब है कि भाजपा इस चुनाव में अनुच्छेद 370 का बड़ा मुद्दा बना रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी आ जाएगी तो अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं हो सकती है।
बहरहाल, कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस की सरकार जिस राज्य में बन जाती है, वह राज्य शाही परिवार के लिए एटीएम बन जाता है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक सरकार का जिक्र किया और कहा- चुनाव महाराष्ट्र में है और वसूली इन राज्यों में डबल हो गई है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चुनाव जीतने के बाद क्या लूट होगी।
मोदी ने राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा- एक बार फिर महायुति के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। आज नौ नवंबर है, ये तारीख बहुत ऐतिहासिक है। आज ही के दिन 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर फैसला दिया था। नौ नवंबर की तारीख इसलिए भी याद की जाएगी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने संवेदनशीलता का परिचय दिया। ये राष्ट्र प्रथम की भावना है। प्रधानमंत्री ने जय श्री राम का नारा भी लगाया।
‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराते हुए मोदी ने कहा- कांग्रेस अच्छी तरह जानती है, जितना देश कमजोर होगा, उतना ही वे मजबूत होंगे। जब कांग्रेस मजबूत होगी, देश मजबूर होगा। उन्होंने कहा- कांग्रेस विभिन्न जातियों के बीच विभाजन पैदा करती है। इसने हमारी जातियों को कभी एकजुट नहीं होने दिया। अगर हमारी जातियां एकजुट नहीं रहेंगी और एक-दूसरे के साथ संघर्ष करती रहेंगी, तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी। आपको सचेत रहना होगा। याद रखें, ‘एक हैं तो सेफ हैं’।