नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात को एक एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। गुरुवार को बताया गया कि कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला है। हालांकि बुधवार की देर शाम तक पोटोमैक नदी से 19 शव निकाले गए थे। अभी तक किसी साजिश के पहलू की जानकारी नहीं है। हालांकि यह सवाल उठ रहा है कि सेना के हेलीकॉप्टर ने एटीसी की चेतावनी पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी?
बहरहाल, यात्री विमान कैनसस के विचिता से वॉशिंगटन डीसी आ रहा था। विमान रनवे पर उतरने वाला था, उसी समय यह हादसा हो गया। टक्कर के बाद यात्री विमान और सेना का हेलीकॉप्टर दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे। विमान के टकराने के 30 सेकेंड पहले रीगन नेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने सेना के हेलीकॉप्टर को एक कॉल किया था। लेकिन के हेलीकॉप्टर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री विमान अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 के दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 सेकेंड पहले रीगन नेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने सेना के हेलीकॉप्टर को एक कॉल किया था। एटीसी की ओर से सेना के हेलीकॉप्टर को दो निर्देश दिए गए लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके कुछ सेकेंड्स के बाद दोनों की टक्कर हो गई।