nayaindia Mallikarjun Kharge महंगाई पर खरगे ने सरकार पर साधा निशाना
News

महंगाई पर खरगे ने सरकार पर साधा निशाना

ByNI Desk,
Share

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सब्जियों एवं कुछ अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के लोग भारतीय जनता पार्टी का सत्ता से सफाया कर देंगे।

खरगे ने ट्वीट किया, मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोज़गारी दोनों लगातार बढ़ रही है, पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है। सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में कुल बेरोज़गारी दर 8.45 प्रतिशत हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 8.73 प्रतिशत है।

खरगे ने दावा किया कि गांवों में मनरेगा के तहत काम की मांग चरम पर है, पर काम नहीं है। उनका कहना है, ग्रामीण वेतन दर घटा है। नरेन्द्र मोदी जी, देश की जनता जानती है कि चुनाव के पहले आप किसी ‘अच्छे दिन’, ‘अमृत काल’ जैसे नारों पर काम कर रहे हैं ताकि विज्ञापनों की लीपापोती से आपकी नाकामी छिप जाए।  कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया , ” इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता जागरूक हो चुकी है और आपके ये खोखले नारों का जवाब भाजपा के ख़िलाफ़ वोट देकर करेगी। माफ़ तो क्या… जनता भाजपा को सत्ता से साफ़ कर देगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें