राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

ममता ने मोदी को लिखी चिट्ठी

TMC Candidate List

कोलकाता। जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या के मामले में चौतरफा घिरी पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि देश में हर रोज दुष्कर्म के 90 मामले सामने आते हैं। इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए। माना जा रहा है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना को देश में होने वाली 90 घटनाओं में से एक बताने और इससे ध्यान हटाने के लिए ममता ने यह चिट्ठी लिखी है।

गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर देश भर के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा- मौजूदा डेटा बताता है कि देश में रोज 90 रेप केस हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में रेप पीड़ित की हत्या हो जाती है। यह ट्रेंड भयावह है। यह समाज और देश के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोरता देता है।

ममता बनर्जी ने लिखा- यह हमारा कर्तव्य है कि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। इसके लिए जरूरी है कि केंद्र सरकार एक कड़ा कानून बनाए, जिसमें इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले को कड़ी सजा का प्रावधान हो। ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए। पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि ट्रायल 15 दिन में पूरा कर लिया जाना चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *