नई दिल्ली/इंफाल। राजधानी नई दिल्ली से लेकर मणिपुर के चूराचांदपुर तक लोगों में गुस्सा और उबाल है। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हुए हैं और प्रधानमंत्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट और विपक्षी पार्टियों ने इस पर गुस्सा जताया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इस मामले में कार्रवाई करे नहीं तो अदालत कार्रवाई करेगी। विपक्षी पार्टियों के कई सांसद मानसून सत्र के पहले दिन काले कपड़े पहन कर विरोध जताने पहुंचे। उधर मणिपुर के चूराचांदपुर में हजारों महिलाओं ने काले कपड़े पहन कर इस घटना का विरोध जताया।
गौरतलब है कि जातीय हिंसा की चपेट में फंसे मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने और उनके साथ यौन हिंसा की घटना चार मई की है। राजधानी इंफाल से सटे थौबल जिले में यह घटना हुई थी और 18 मई को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन उसके बाद से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के विरोध में मणिपुर में अलग अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। चूराचांदपुर में गुरुवार को भीड़ ने प्रदर्शन किया और हजारों लोग काले कपड़े पहनकर जमा हो गए। गौरतलब है कि राज्य में तीन मई से कुकी और मैती समुदाय के बीच हिंसा चल रही है।
इस बीच मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि 26 सेकंड के वायरल फुटेज में दिख रहे एक शख्स को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम हीरोदास मैती बताया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इस शख्स को ही घटना का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस उससे उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार को ट्विट किया- उन दो महिलाओं के प्रति मेरा दिल दुखी है। उनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय काम किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा- मामले की गहन जांच चल रही है। पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मणिपुर पुलिस ने किडनैपिंग, गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकियों की तलाश जारी है। एन बीरेन सिंह ने कहा सरकार सभी आरोपियों की मौत की सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इधर दिल्ली में विपक्षी पार्टियों ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। कांग्रेस ने इसे केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की विफलता बताया और इसकी तीखी आलोचना की। इस बीच खबर है कि सरकार ने ट्विटर, फेसबुक आदि कंपनियों को महिलाओं के वीडियो हटाने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाने और उनके साथ यौन हिंसा की घटना का वीडियो सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर तीखी नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। चीफ जस्टिस ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया और कहा कि वे वीडियो देख कर बेहद परेशान हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।