Shivraj Singh Chauhan :- मध्य प्रदेश में अवर्षा के कारण बने हालात से लेकर विभिन्न मसलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के बड़े अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में पूरे प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, संभागों के कमिश्नर] आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हैं। राज्य में अवर्षा के कारण किसानों को किस तरह की समस्याएं आ रही हैं, उनकी जरुरतों को किस तरह से पूरा किया जा सकता है, कानून व्यवस्था क्या है, हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति क्या है — इन सभी की समीक्षा हो रही है और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय के समत्व भवन में यह बैठक चल रही है। बैठक में सीएस, डीजीपी सहित अपर मुख्य सचिव, विभागों के प्रमुख सचिव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं, वहीं सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी संभागों के कमिश्नर आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ें है। इस बैठक में मुख्यमंत्री चौहान सभी अधिकारियों से प्रदेश में अल्प वर्षा के कारण फसलों की वर्तमान स्थिति, प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। खाद की आपूर्ति, बिजली की आपूर्ति, हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन, आने वाले त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा पर जोर है। (आईएएनएस)