sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलेगा

मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलेगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत देश के लिए शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने हर महीने आखिरी रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम में इसका ऐलान किया। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड का प्रसारण हुआ। इसमें उन्होंने कहा- आज देश में अमृत महोत्सव की गूंज है, 15 अगस्त पास ही है। शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा- इस अभियान तहत देश-भर में हमारे शहीदों की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में, देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था। वैसे ही हमें इस बार भी फिर से हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है।

मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत तहत देश भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से साढ़े सात हजार कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। साढ़े सात हजार कलश में आई मिट्टी और पौधों से नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा- इस समय सावन का महीना चल रहा है। महादेव की आराधना के साथ सावन हरियाली और खुशहाली से जुड़ा होता है। इसका बहुत महत्व रहा है। सावन के झूले, सावन की मेंहदी, सावन के उत्सव। सावन का मतलब ही आनंद और उल्लास है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें