राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बिहार में मध्याह्न भोजन खाने से 50 बच्चों की तबियत बिगड़ी

Bihar News :- बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से करीब तीन दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ गई। हालांकि बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी बच्चो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, डुमरा प्रखंड की भासर मछहा दक्षिणी पंचायत के रिखौल गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को मध्याह्न भोजन के तहत खाना परोसा गया। खाना खाने के बाद कई बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। बताया जाता है कि धीरे धीरे करीब 50 बच्चों की तबियत बिगड़ गई।

आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पांच बच्चों की स्थिति खराब देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। सीतामढ़ी के सिविल सर्जन एस.सी. लाल ने बुधवार को बताया कि इलाज के लिए भर्ती सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। इधर, एमडीएम डीपीओ आयुष कुमार ने स्कूल में पहुंचकर प्रभारी प्रधान और रसोइया से मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें