Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीमवर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल

Mock Drill

नई दिल्ली। शनिवार को अचानक देश के सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल की गई और रात आठ बजे ब्लैक आउट भी किया गया है। ऑपरेशन शील्ड के गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में मॉक ड्रिल हुई। इसके लिए शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक का समय रखा गया था। शाम पांच से आठ बजे तक मॉक ड्रिल चली और उसके बाद साय़रन बजते ही ब्लैक आउट हो गया। इस दौरान लोगों के हमले की स्थिति में बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया।

गौरतलब है कि इन राज्यों में पहले 29 मई को मॉक ड्रिल होने वाली थी, लेकिन उसे स्थगित कर दी गया था। तब खबर आई थी कि जून के पहले हफ्ते में मॉक ड्रिल होगी। लेकिन शनिवार को अचानक ऑपरेशन शील्ड के तहत जम्मू कश्मीर के जम्मू, अनंतनाग, बारामूला और अन्य जिलों में मॉक ड्रिल हुई। इसी तरह राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल की गई।

जम्मू के अखनूर में एयर स्ट्राइक की ड्रिल भी की गई। गुजरात के पाटण, वलसाड आदि इलाकों में सायरन बजे। राजस्थान के बाडमेर, झालावाड़ में मॉक ड्रिल हुई और साथ ही राजधानी जयपुर में हवाई हमले की मॉक ड्रिल की गई। हरियाणा के अंबाला में और चंडीगढ़ में हवाई हमले को लेकर मॉक ड्रिल हुई। रात आठ बजे सायरन बजने के साथ ही इन सभी इलाकों में ब्लैक आउट हो गया। करीब 15 मिनट तक ब्लैक आउट रहा।

Exit mobile version