Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी और जिनफिंग 31 अगस्त को मिलेंगे

चीन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चीन यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से मिलेंगे। शंघाई शिखर सम्मेलन यानी एससीओ की बैठक से इतर 31 अगस्त को मोदी और जिनफिंग की मुलाकात होगी। चीन के तियानजिन शहर में होने वाली एससीओ सम्मेलन के दौरान दोनों नेता मिलेंगे। इस सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हो सकती है।

बहरहाल, 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद मोदी और जिनफिंग की यह दूसरी औपचारिक मुलाकात होगी। दोनों नेता आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान रूस के कजान में मिले थे। इसके बाद भारत और चीन में सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमति बनी थी। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में जिनफिंग के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मध्य एशिया के देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

बताया जा रहा है कि मोदी और जिनफिंग की मुलाकात में एक बार फिर सीमा विवाद पर बातचीत हो सकती है। गौरतलब है कि चीन में 31 अगस्त और एक सितंबर को एससीओ देशों का शिखर सम्मेलन होने वाला है। इसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे। पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनफिंग और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी।

Exit mobile version