Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने लॉन्च किया 4जी नेटवर्क

भुवनेश्वर। करीब एक दशक की देरी से ही सही लेकिन भारत का अपना स्वदेशी 4जी नेटवर्क शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 27 सितंबर को भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक ओडिशा का झारसुगुडा में इस सेवा को लॉन्च किया। बीएसएनएल का 4जी अब देश भर के 98 हजार जगहों पर चालू हो गया है। यह नेटवर्क पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है।

इस सेवा के लॉन्‍च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4जी से लैस हो गए हैं। हालांकि दूरसंचार की सेवा देने वाली तीनों निजी कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पहले से ही 4जी और 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही हैं। भारत के लिए संतोष की बात है कि वह उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनकी अपनी 4जी की सेवा है। यह तकनीक पूरी तरह भारत में बनी है और इसे भविष्य में 5जी सेवाओं में अपग्रेड किया जा सकेगा।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएनएल की 4जी सेवा लॉन्च करने के साथ साथ कई और परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी बचत उत्सव, कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत संचार के मामले में पीछे छूट गया था। अब भारत स्वदेशी 4जी टेक्नोलॉजी वाला पांचवां देश बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों में लूटतंत्र जारी रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने टैक्स घटा दिया, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस सरकार जनता तक इसका लाभ नहीं पहुंचा रही है। वे अपना टैक्स लगाकर लूट में लगे हैं। अभी भी हरकत से बाज नहीं आ रहे’। प्रधानमंत्री ने हिमाचल में नया टैक्स लगा कर लोगों को जीएसटी कटौती का लाभ नहीं देने का आरोप एक दिन पहले बिहार के एक वर्चुअल कार्यक्रम में भी लगाया था।

Exit mobile version