Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जी 20 में विश्व नेताओं से मिले मोदी

world leaders in G20

रियो डि जेनेरियो। ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विश्व नेताओं के साथ दो पक्षों से संबंधित मुलाकात की। मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मिले। उन्होंने  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो और नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से मुलाकात की और दो पक्षों से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की। कीर स्टार्मर से बातचीत के बाद बताया गया है कि दोनों देश नए सिरे मुक्त व्यापार संधि यानी एफटीए के लिए वार्ता करेंगे।

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिले। दोनों के बीच साधारण बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने जी 20 सम्मेलन के पहले दो सत्रों में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जी 20 सम्मेलन का पहला सत्र ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ पर था, जबकि दूसरा सत्र ‘सरकारों के कामकाज में सुधार’ पर था। पहले सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने जी 20 के सफल आयोजन के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई दी।

Also Read: महाराष्ट्र, झारखंड में आज वोटिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्राजील ने अपनी नेतृत्व में नई दिल्ली सम्मेलन में किए गए फैसलों को आगे बढ़ाया है। जी 20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनाए जाने की मांग की। उसने कहा- जब यूनाइटेड नेशन का गठन हुआ था तो इसमें केवल 56 सदस्य थे। आज 196 देश हैं। आज अफ्रीकी कॉन्टिनेंट सुरक्षा परिषद में कहां है? संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लैटिन अमेरिकी देशों का प्रतिनिधत्व कहां है? एशिया कहां है? दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, भारत कहां है? ये देश कहां हैं?

Exit mobile version