पूर्णिया। तीन दिन में पूर्वी और पूर्वोत्तर के चार राज्यों, मणिपुर, मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल की यात्रा के बाद बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया है। उन्होंने पूर्णिया की जनसभा में कहा कि उनकी सरकार एक भी घुसपैठिए को भारत की जमीन पर नहीं रहने देगी। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के खिलाफ राहुल गांधी औऱ तेजस्वी यादव की यात्रा के हवाले पीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियां घुसपैठियों के समर्थन में यात्रा निकाल रही थीं और सड़क पर नारे लगा रही थीं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने पूर्णिया हवाईअड्डे का उद्घाटन किया और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कई ट्रेनें भी शुरू कीं। इसके बाद पूर्णिया के एसएसबी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और राजद से बिहार के सम्मान के साथ पहचान को भी खतरा है। ये लोग बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं’। एसआईआर का जिक्र किए बिना पीएम ने कहा, ‘राजद और कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकाल रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन घुसपैठियों पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है’।
प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, ‘जो मेरे पहले यहां के चक्कर काटकर गए, उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता होगा’। उद्घाटन और जनसभा के दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे। पीएम से पहले नीतीश कुमार में अपने भाषण में सभा में मौजूद लोगों से प्रधानमंत्री को खड़े होकर प्रणाम करने को कहा। मुख्यमंत्री के कहने पर लोग खड़े हुए और पीएम को प्रणाम किया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 15 साल के लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद बीते दो दशक से सत्ता से बाहर है। इसमें अहम भूमिका बिहार माताओं. बहनों की है। उन्होंने कहा, ‘राजद के राज में हत्या, बलात्कार होते थे। हमारी सरकार में वही महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं’। उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस और राजद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं। मोदी के लिए आप सब ही मोदी का परिवार हैं, इसलिए मोदी कहता है, सबका साथ, सबका विकास’। प्रधानमंत्री ने नवरात्र में जीएसटी कम होने का भी जिक्र किया।
