Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विदेश यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा के पहले चरण में वे घाना पहुंचे हैं। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने राजधानी एक्रॉ में हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एक्रॉ में एक होटल के बाहर बच्चे भारतीय वेशभूषा में पहुंचे थे। उन्होंने मोदी के लिए संस्कृत में श्लोक याद किया है।

इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों में जाएंगे। यह उनकी सबसे लंबा कूटनीतिक यात्रा है। वे अगले आठ दिन में पांच देशों की यात्रा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। ब्राजील ने उनके सम्मान में स्टेट डिनर का भी आयोजन किया है। अपनी इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले पूर्वी अफ्रीका के देश घाना पहुंचे हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशक में पहली यात्रा है।

इससे पहले दो ही प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर गए हैं। पहले 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और 1995 में पीवी नरसिंह राव घाना के दौरे पर पहुंचे थे। घाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया की यात्रा पर भी पहली बार जा रहे हैं। मोदी ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और वहां से अपनी यात्रा के आखिरी चरण में नामीबिया जाएंगे।

बहरहारल, यात्रा के पहले चरण में घाना में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जॉन महामा से दोपक्षीय व्यापार और आपसी रिश्तों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान ऊर्जा, कृषि और डिजिटल तकनीक व वैक्सीन हब डेवलप करने के क्षेत्र में समझौते होंगे। भारत का यूपीआई और डिजिटल पेमेंट सिस्टम घाना में लाने के बारे में भी बातचीत होगी, ताकि दोनों देशों में डिजिटल लेन देन आसान हो सके। प्रधानमंत्री मोदी घाना की संसद और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के 15 हजार लोगों को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version