वारसॉ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जिस होटल में वे ठहरे हैं, वहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से हाथ भी मिलाया। अपनी दो दिन की इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और फिर राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात करेंगे। यह 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे।
भारत से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैं पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहा हूं। पोलैंड के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर मेरी यह यात्रा हो रही है। पोलैंड मध्य यूरोप का हमारा आर्थिक साझेदार है। पोलैंड के बाद प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को ट्रेन से यूक्रेन पहुंचेंगे। यूक्रेन यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वे शांति से जंग के समाधान पर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वे ट्रेन से यूक्रेन के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री पोलैंड से 10 घंटे की ट्रेन यात्रा कर यूक्रेन जाएंगे। रूस और यूक्रेन जंग के बीच उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। यूक्रेन 1991 में अलग देश बना था। उसके बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने वहां की यात्रा नहीं की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस साल आठ और नौ जुलाई को रूस के दौरे पर भी गए थे। इसे लेकर यूक्रेन ने निराशा जाहिर की थी। अब माना जा रहा है कि संतुलन बनाने के लिए प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा कर रहे हैं।