Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी-स्टार्मर ने सीईओ फोरम को संबोधित किया

मुंबई। भारत के दो दिन के दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत और यूनाइटेड किंगडम के सीईओ फोरम को संबोधित किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के अवसर मिलेंगे।

सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारत अगले पीढ़ी के भौतिक ढांचे में निवेश कर रहा है और 2030 तक पांच सौ गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन मिल कर दुनिया के लिए नए मानक स्थापित कर सकते हैं। मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े सुधार होने का दावा भी किया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत में ब्रिटेन का निवेश बढ़ने की बात करते हुए कहा कि रोल्स रॉयस ने भारतीय एयरलाइंस के साथ बड़े नए करार किए हैं। अब रिवोल्ट और टाइड जैसी दो डिजिटल बैंक कंपनियां भारत में नए निवेश करने जा रही हैं।

Exit mobile version