Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे मोदी

मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में चुनाव होने और उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर पहुंचेंगे। वे 19 अप्रैल को राज्य के दौरे पर पहुंचेंगे और जम्मू और कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले उधमपुर जाएंगे, जहां वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज यानी चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे कटरा पहुंच कर जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है, इस वजह से ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से कटरा से शुरू की जा रही है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अगस्त से यह ट्रेन जम्मू से चलना शुरू करेगी।

जम्मू कश्मीर के दौरे पर मोदी

कटरा-श्रीनगर रूट पर ट्रेन का ट्रायल 25 जनवरी को किया गया था, जो सफल रहा। ट्रेन सुबह 8 बजे कटरा से रवाना हुई और 11 बजे कश्मीर के अंतिम स्टेशन श्रीनगर पहुंची। इस तरह ट्रेन ने 160 किलोमीटर का सफर तीन घंटे में पूरा किया।

बताया गया है कि जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से एंटी फ्रीजिंग सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। यात्री और मालगाड़ियों से आगे चलने वाली बर्फ हटाने वाली ट्रेन यह सुनिश्चित करेगी कि इस रणनीतिक मार्ग पर ट्रेनें पूरे साल दिन और रात चल सकें।

ट्रेन में लगा हीटिंग सिस्टम पानी की टंकियों और बायो टॉयलेट को जमने से रोकेगा। ड्राइवर का विंडशील्ड और एयर ब्रेक माइनस टेंपरेचर में भी काम करेगा। इससे दोनों क्षेत्रों के बीच हर मौसम में रेल संपर्क सुनिश्चित होगा।

Also Read: भाजपा से निकाले यतनाल नई पार्टी बनाएंगे

Pic Credit : ANI

Exit mobile version