nayaindia Mob Of 100 People Attacked Mosque In Gurugram गुरुग्राम में 100 लोगों की भीड़ ने मस्जिद पर किया हमला
Cities

गुरुग्राम में 100 लोगों की भीड़ ने मस्जिद पर किया हमला

ByNI Desk,
Share

Gurugram Mosque Attack :- गुरुग्राम में मंगलवार तड़के 100 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर एक मस्जिद में आग लगा दी, जिसके बाद ‘इमाम’ मोहम्मद साद की मौत हो गई। मस्जिद के कार्यवाहक इज़हार ने यह दावा किया है। इज़हार ने मीडिया को बताया कि करीब 100 लोगों की भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। डीसीपी नितीश अग्रवाल ने कहा है कि सेक्टर 57 स्थित अंजुमन जामा मस्जिद को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा हमने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसमें बिहार के रहने वाले मोहम्मद साद की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। एफआईआर के मुताबिक, धार्मिक नारे लगा रही 100-120 लोगों की भीड़ ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।

भीड़ में शामिल लोगों ने धार्मिक स्थल में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मस्जिद के अंदर मौजूद साद की मौत हो गई, जबकि पैर में गोली लगने से खुर्शीद आलम नाम का शख्स घायल हो गया। मौके पर मौजूद हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। कुछ हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने दावा किया, “भीड़ ने गोलीबारी की और साद को लाठियों से पीटा। साद और खुर्शीद को भीड़ ने पकड़ लिया, जबकि अन्य तीन लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई। इज़हार के मुताबिक, हमले के वक्त धार्मिक स्थल के बाहर 4 से 5 पुलिसकर्मी तैनात थे।

घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। करीब छह फायर ब्रिजों ने सुबह तक आग पर काबू पा लिया था। इस बीच, गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने कहा कि साद ने रात में 11 बजे अपने भाई शादाब से बात की थी। वह एक अगस्त की शाम ट्रेन से अपने घर बिहार लौटने वाला था। इस बीच, इलाके में धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें