nayaindia Strange Scene Seen First Day In Madhya Pradesh Assembly मध्यप्रदेश विधानसभा में पहले दिन दिखे अजब नजारे
Cities

मध्यप्रदेश विधानसभा में पहले दिन दिखे अजब नजारे

ByNI Desk,
Share

Madhya Pradesh Assembly :- मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में अजब नजारे देखने को मिले। कोई विधायक टमाटर और सब्जी की माला पहन कर पहुंचा तो कोई हाथ में बाबा महाकाल की तस्वीर लेकर। राज्य की 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र होने के कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष आक्रामक है और दोनों एक-दूसरे पर हमला करने में नहीं पीछे नहीं रहना चहता। यही कारण है कि टमाटर, सब्जी सहित अन्य सामान की महंगाई बढ़ने के खिलाफ सतना जिले के रैगांव की विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और अन्य सब्जियों की माला पहन कर विधानसभा परिसर में पहुंची।

उन्होंने महंगाई पर चिंता जताई। इसी तरह उज्जैन के नागदा-खाचरौद क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक महेश परमार हाथ में बाबा महाकाल की तस्वीर लेकर पहुंचे और उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में हुए घोटाले ने पूरे प्रदेश को दुनिया भर में कलंकित किया है। ज्ञात हो कि राज्य विधानसभा का अंतिम सत्र पांच दिन का है। यह सत्र 15 जुलाई तक चलेगा। पहले सत्र 10 जुलाई से शुरु होना था, जिसे आपसी सहमति से 11 जुलाई से कर दिया गया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें