Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा के एक और नेता का आपत्तिजनक बयान

नई दिल्ली। पहलगाम कांड और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा नेताओं में विवादित बयान देने की होड़ मची है। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राज्य सरकार के एक मंत्री विजय शाह के बाद अब हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम में जिंदा बच गई महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। हरियाणा भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा है कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 ‌‌लोग गोली का शिकार बने।

भाजपा सांसद ने पहलगाम में मारे गए लोगों और बच गई महिलाओं का अपमान करते हुए कहा कि पर्यटक हाथ जोड़ कर मारे गए। अगर वे प्रधानमंत्री की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं। जांगड़ा शनिवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना चलाई। पहलगाम हमले के बाद पूरा देश महसूस कर रहा है कि अगर मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग यात्रियों के पास होती तो तीन आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते’।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘अगर यात्रियों के हाथ में लाठी, डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते, तो मैं दावा करता हूं कि शायद पांच या छह लोगों की ही जान जाती, लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते’। गौरतलब है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने सात मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।

रामचंद्र जांगड़ा से पहले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। शाह ने पहलगाम के आतंकवादियों को लक्ष्य करके कहा था, ‘उन्होंने कपड़े उतार उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी’। इसके बाद मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा देवड़ा ने 16 मई को जबलपुर में कहा, ‘प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है’।

Exit mobile version