Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

धान व अन्य खरीफ फसलों पर एमएसपी बढ़ाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने धान और अन्य खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। धान के अलावा कपास, सोयाबीन, अरहर सहित खरीफ की 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाई गई है। केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया गया। सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धान की नई एमएसपी 2,369 रुपए तय की गई है, जो पिछली एमएसपी से 69 रुपए ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि कपास की नई एमएसपी 7,710 रुपए तय की गई है। इसकी एक दूसरी किस्म की फसल की नई एमएसपी 8,110 रुपए कर दी गई है, जो पहले से 589 रुपए ज्यादा है। नई एमएसपी से सरकार का दो लाख सात हजार करोड़ रुपए का खर्च बढ़ेगा। यह पिछले फसल सीजन की तुलना में सात हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। वैष्णव ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल की लागत से कम से कम 50 फीसदी ज्यादा हो, इस बात का ध्यान रखा गया है।

केंद्र सरकार ने इसके अलावा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज सब्सिडी योजना को जारी रखने का फैसला किया। इसके लिए जरूरी फंड भी तय कर लिया गया है। यह योजना किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी के जरिए किसानों को कम ब्याज पर लोन देने के लिए है। किसान केसीसी से तीन लाख रुपए तक का लोन सात फीसदी ब्याज पर ले सकते हैं, जिसमें बैंकों को डेढ़ फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलती है। जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं, उन्हें तीन फीसदी तक का प्रोत्साहन मिलता है, यानी उनका ब्याज सिर्फ चार फीसदी रह जाता है।

Exit mobile version