Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इस्तीफा नहीं देंगे मोहम्मद यूनुस

Bangladesh Crisis

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस अभी इस्तीफा नहीं देंगे। बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच खबर है कि यूनुस अपने पद पर बने रहेंगे। इससे पहले माना जा रहा था कि वो राजनीतिक और सैन्य दबाव के चलते इस्तीफा दे सकते हैं। मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को सलाहकार परिषद की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद प्लानिंग एडवाइजर वाहिदुद्दीन महमूद ने कहा, ‘मोहम्मद यूनुस हमारे साथ बने रहेंगे’। उन्होंने कहा कि, ‘हम लोगों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं’।

न्यूज एजेंसी यूएनबी के मुताबिक सलाहकार परिषद की एक बैठक के बाद जल्दी मंत्रियों के साथ बैठक होगी। दूसरी ओर सेना प्रमुख वकार उज जमां ने स्पष्ट रूप से दिसंबर तक चुनाव कराने का अल्टीमेटम दिया है। विपक्षी पार्टी बीएनपी और जमात ए इस्लामी के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई है और सड़कों पर संघर्ष की रणनीति बनी है। उधर नेशनल सिटिजन पार्टी, जमात ए इस्लामी के स्टूडेंट विंग छात्र शिबिर और वामपंथी छात्र संगठनों ने एकमत होकर कहा है कि जब तक पिछली सरकार के दौरान हुई हिंसा और हत्याओं की निष्पक्ष जांच नहीं होती, चुनाव का कोई मतलब नहीं।

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने डॉ. यूनुस की सरकार से तुरंत चुनाव रोडमैप की मांग की है। पार्टी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि रोडमैप के बिना वर्तमान सरकार का समर्थन संभव नहीं है। असल में पिछले कुछ दिनों से खबर है कि मोहम्मद यूनुस चुनाव कराए बिना राजनीतिक दलों से बातचीत कर फिर से एक राष्ट्रीय सरकार बनाने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन बीएनपी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के बिना किसी भी राष्ट्रीय सरकार को वह वैध नहीं मानेगी।

Exit mobile version