Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मस्क की कंपनी को सारी मंजूरी मिल गई

New York [USA], June 21 (ANI): Tesla and SpaceX CEO Elon Musk speaks the media after meeting with Prime Minister Narendra Modi, in New York, USA on Tuesday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क को भारत में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सेवा देने के लिए सारी जरूरी मंजूरी मिल गई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक मस्क की कंपनी स्टारलिंक को आखिरी मंजूरी मिल गई है और अब कंपनी अपनी सेवा शुरू कर सकती है। सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट का फायदा यह होगा कि दूरदराज के पहाड़ी और जंगल के इलाकों में भी इंटरनेट की बेहतर सेवा दी जा सकेगी।

भारत में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देने का लाइसेंस पहले वनवेब और रिलायंस जियो को मिल चुका है। स्टारलिंक कंपनी भारत में अपनी सेवा शुरू करने के लिए 2022 से कोशिश कर रही थी, लेकिन सुरक्षा चिंताओं की वजह से इसमें देरी हुई। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने डाटा सुरक्षा और कॉल इंटरसेप्ट करने की शर्तें रखी थीं। स्टारलिंक ने जब इन शर्तों को मान लिया तब इस साल मई में उसे लेटर ऑफ इंटेंट मिला और फिर दूरसंचार विभाग ने उसे लाइसेंस दिया।

अब बताया जा रहा है कि स्टारलिंक को आखिरी रेगुलेटरी मंजूरी इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर, इन स्पेस से मिल गया है। इन स्पेस ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसने स्टारलिंक सेटेलाइट कम्युनिकेशंस को भारत में स्टारलिंक जेन1 कॉन्स्टेलेशन क्षमता के प्रावधान को सक्षम करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी पांच साल की अवधि के लिए दी गई है।

Exit mobile version