Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नागपुर-मुंबई सुपर-एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से 25 लोगों की जलकर मौत

Nagpur-Mumbai Super-Expressway Accident :- बुलढाणा में शनिवार को नागपुर-मुंबई सुपर-एक्सप्रेसवे पर एक बस दुर्घटना में कम से कम 25 यात्रियों की नींद में ही जलकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विदर्भ ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी और यह हादसा रात करीब 1.15 बजे सिंधखेडराजा इलाके के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, तेज गति से जा रही बस एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकराई, फिर एक खंभे से टकराकर नियंत्रण से बाहर हो गई। 

इससे पहले एक विस्फोट हुआ और उसके बाद आग का एक गोला उठा, जिसने बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में दो ड्राइवर और एक क्लीनर समेत 33 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच घायलों को  बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एक चालक की भी मौत हो गई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। (आईएएनएस)

Exit mobile version