नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के नए DGP नलिन प्रभारत होंगे। नलिन प्रभात 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी है। सरकार ने नलिन प्रभात को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विशेष पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज जारी आदेश में कहा, आंध्र प्रदेश कैडर से अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में शामिल होने पर नलिन प्रभात, आईपीएस (एपी:1992) को तत्काल प्रभाव से आगामी 30 सितम्बर तक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनात किया जाता है। इस पद पर उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक बनी रहेगी।
Tags :nalin prabhat