nayaindia PM Modi Visit Madhya Pradesh on Tuesday प्रधानमंत्री मोदी का मप्र प्रवास मंगलवार को, स्वागत की जोरदार तैयारी
News

प्रधानमंत्री मोदी का मप्र प्रवास मंगलवार को, स्वागत की जोरदार तैयारी

ByNI Desk,
Share

Narendra Modi :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के प्रवास पर 27 जून को आ रहे हैं। इस मौके पर वे अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगें। प्रधानमंत्री के स्वागत की जहां जोरदार तैयारी है, वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ करेंगे और बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल जिले के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं का समापन होगा और रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन की लांचिंग और पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दो वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के नागरिक, रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुन सकें, ऐसे इंतजाम किए जाएं। प्रधानमंत्री का भोपाल में रोड शो होगा और देश के 10 लाख बूथों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का मध्य प्रदेश के 1082 मंडल, 64,100 बूथों के साथ देशभर के सभी मंडलों व बूथों पर प्रधानमंत्री के संवाद का लाइव प्रसारण होगा। पीएम मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य, आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के 20 जनजातीय बहुल जिलों के 89 विकास खण्ड के करीब 3 हजार हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को सिकल सेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वर्चुअली वितरण किया जाएगा। इन कार्डों में सिकल सेल एनीमिया के परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट होगी। प्रधानमंत्री मोदी सिकल सेल ऑपरेशन गाइड-लाइन का अनावरण, नेशनल सिकल सेल पोर्टल एवं डैश बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। 

सिकल सेल मैनुअल का भी अनावरण होगा। कार्यक्रम का प्रदेश के 25 हजार 500 से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम में प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन संबंधी फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री ग्रामीणों एवं जन-प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे और सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को शहडोल में सायं लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। महिला स्व-सहायता समूह में जिन दीदियों की वार्षिक आय एक वर्ष में एक लाख रुपये से अधिक होती है, उन्हें लखपति दीदी कहा जाता है। दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है। मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू हुआ है, कई ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया है, ऐसी ग्राम सभाओं से भी प्रधानमंत्री मोदी का संवाद होगा। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल के आस-पास गांव-गांव में सक्रिय फुटबॉल क्लबों के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। साथ ही जनजातीय समाज के मुखियाओं से भी चर्चा करेंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें