nayaindia NDA Meeting 18 जुलाई को एनडीए की बैठक
News

18 जुलाई को एनडीए की बैठक

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भाजपा के खिलाफ जिस समय विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी उसी समय भाजपा भी अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक करेगी। भाजपा ने एनडीए की सहयोगी पार्टियों की बैठक 18 जुलाई को करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि एनडीए की इस बैठक में कुछ नई पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं। गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरू में होगी, जबकि एनडीए की बैठक दिल्ली में होगी।

जानकार सूत्रों के मुताबिक 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब की कुछ ऐसी पार्टियां शामिल होंगी, जो एनडीए से अलग हो गई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में भाजपा के साथ जुड़े अजित पवार गुट के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे। शिव सेना का एकनाथ शिंदे गुट भी एनडीए के साथ है। गौरतलब है कि शिव सेना ने कुछ समय पहले एनडीए छोड़ दिया था।

उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर की सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी एनडीए में लाने के लिए बातचीत हो रही है। हालांकि 18 जुलाई की बैठक में राजभर की पार्टी शामिल होगी या नहीं यह नहीं कहा जा सकता है। बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हम, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, मुकेश सहनी की वीआईपी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को भी इस बैठक में बुलाया गया है। पंजाब से अकाली दल और आंध्र प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के भी इसमें आने की संभावना है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें