बेंगलुरू। राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखे जाने के बाद कहा कि यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की लड़ाई इंडिया से है। बेंगलुरू में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा- आज देश की आवाज को दबाया जा रहा है। ‘इंडिया’ नाम इसलिए चुना गया, क्योंकि लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है, मोदी और इंडिया के बीच में है। आपको पता है कि जब कोई इंडिया के खिलाफ खड़ा होता है तो जीत किसकी होगी।
राहुल ने आगे कहा- भारत के विचार पर हमला हो रहा है, ये हमला बीजेपी कर रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है, अरबपतियों का फायदा हो रहा है, जो मोदी के करीबी हैं। राहुल ने प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा- नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने फैसला किया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में कहा- देश में दलित, हिंदू, मुस्लिम हर किसी की जिंदगी खतरे में है। दिल्ली, बंगाल, मणिपुर हो, सरकार बेचना, सरकार खरीदना यही काम सरकार का है। हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ है, बीजेपी क्या तुम इंडिया को चैलेंज करोगे? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- नौ साल में केंद्र सरकार ने हर सेक्टर को बरबाद कर दिया है। इन्होंने एयरपोर्ट, जहाज, आसमान, धरती, पाताल सब बेच दिया। इनकी सरकार से किसान, व्यापारी हर वर्ग दुखी है।
केजरीवाल ने आगे कहा- देश में जिस तरह नफरत फैलाई जा रही है, उससे देश को बचाने के लिए हम इकट्ठा हुए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदी फिल्म के डायलॉग के अंदाज में कहा- हम देश को बताने आए हैं कि मैं हूं ना। देश हमारा परिवार है। हम अपने परिवार को बचाने एकत्र हुए हैं।