नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के नतीजे शनिवार को जारी हो गए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा में 22 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से करीब 12 लाख छात्र मेडिकल में दाखिले के लिए योग्य माने गए हैं यानी क्वालिफाई हुए हैं। राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले उत्कर्ष अवधिया को दूसरा स्थान मिला है। इस बार किसी भी छात्रों को सौ फीसदी अंक नहीं मिले हैं।
इस साल नीट यूजी की परीक्षा में शीर्ष 10 में नौ लड़के और एक लड़की है। शीर्ष एक सौ छात्रों को 99.9 पर्सेंटाइल मिली है। नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे उपलब्ध हैं, जहां से छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले एनटीए ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर नीट यूजी परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। एनटीए ने बताया कि सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक एनटीए वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं।
गौरतलब है कि एनटीए की ओर से नीट यूजी की परीक्षा चार मई को आयोजित की गई थी। मेडिकल में दाखिले के लिए हुई इस प्रवेश परीक्षा में शामिल कुल 22.09 लाख परीक्षार्थियों में से 12.36 लाख से अधिक अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए हैं। यह संख्या पिछले साल के 13.15 लाख क्वालिफाई हुए छात्रों से कम है। बहररहाल, महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल शीर्ष पर रहीं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया। सबसे ज्यादा एक लाख 70 हजार अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के क्वालिफाई हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से एक लाख 25 हजार और राजस्थान से एक लाख 19 हजार छात्र क्वालिफाई हुए हैं।