राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

नेटफ्लिक्स के विवादित सीरिज में बदलाव

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के निर्देश पर नेटफ्लिक्स ने अपने विवादित सीरिज में कुछ बदलाव किया है। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के अधिकारियों को मंगलवार को बुलाया था। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने विवादित सीरीज ‘आईसी 814- द कंधार हाईजैक’ में बदलाव कर दिए। अब सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में ही विमान हाईजैक करने वालों के असली और कोड नाम दिखेंगे।

गौरतलब है कि दरअसल, इस सीरिज में विमान को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों के हिंदू नामों पर विवाद था और इस पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी। इस पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजकर सफाई मांगी। इसके बाद मंगलवार को नेटफ्लिक्स की इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंत्रालय पहुंचीं, जहां उन्होंने मंत्रालय के सामने अपना पक्ष रखा।

असल में सीरिज में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने वाले आतंकवादी, पूरी घटना के दौरान असली नामों की बजाय, कोड नेम जैसे बर्गर, डॉक्टर, चीफ, शंकर और भोला इस्तेमाल करते नजर आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई। आरोप लगाया कि ये आतंकवादियों के असली नाम छिपाने की कोशिश है। इस विवाद के बाद अब नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा है- हम दर्शकों के लिए सीरिज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के असली और कोड नेम को शामिल करेंगे। अभी सीरिज में कोड नेम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इससे पहले सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने दो सितंबर को कहा था- किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसके प्रति बेहद सख्त है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें