Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ भारत यात्रा पर

SRI LANKA-President VISIT:- श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आमंत्रण पर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर  गुरुवार को नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। राष्‍ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद श्री विक्रमसिंघ की यह पहली भारत यात्रा है। भारत और श्रीलंका राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगाठ मना रहे हैं। इसी संदर्भ में इस यात्रा का आयोजन किया गया है।

इस दौरान श्री विक्रमसिंघ का राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मिलने का कार्यक्रम है। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ आपसी हित के विभिन्‍न मामलों पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। श्री विक्रमसिघ की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब वर्ष 2022 के वित्‍तीय संकट के बाद श्रीलंका की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। भारत ने श्रीलंका को तेल और आवश्‍यक वस्‍तुओं के लिए ऋण सहायता उपलब्‍ध कराई थी।

Exit mobile version