Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नया आयकर कानून लोकसभा से पास

Delhi Election 2025

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर चल रहे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने नए आय़कर कानून का संशोधित बिल सोमवार को पेश किया और लोकसभा ने उसे पास कर दिया। इससे पहले पिछले हफ्ते सरकार ने पहले पेश किए गए बिल को वापस ले लिया था। उसे प्रवर समिति की सिफारिशों के मुताबिक पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पेश किया और एसआईआर पर चल रहे हंगामे के बीच इसे पास कर दिया गया।

इसके अलावा राज्यसभा में गोवा विधानसभा एसटी रिजर्वेशन बिल पेश हुआ और दो स्पोर्ट्स बिल और मणिपुर से जुड़े तीन विधेयक पेश किए गए। हालांकि इन बिलों को पेश करते समय विपक्ष का हंगामा जारी रहा। राज्यसभा में सदन के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चर्चा की मांग पर कहा जा रहा है कि हाउस ऑर्डर में नहीं है और बिल पारित हो रहे हैं। यह लोकतंत्र के साथ धोखा है। लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘चेयर को, नेता सदन को यह स्पष्ट करना चाहिए। ये कैसा लोकतंत्र है’।

Exit mobile version