nayaindia Derek O'Brien Saket Gokhale among 6 named by Trinamool for Rajya Sabha polls राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने 6 उम्मीदवार घोषित किए
News

राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने 6 उम्मीदवार घोषित किए

ByNI Desk,
Share

Rajya Sabha Elections :- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की छह सीटों के लिए इस महीने होने वाले चुनाव के वास्ते सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इन उम्मीदवारों में डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे और डोला सेन शामिल हैं।

ओ’ब्रायन 2011 से सांसद हैं और राज्यसभा में पार्टी के नेता हैं जबकि 2012 में संसद के ऊपरी सदन में चुने गए रे उप मुख्य सचेतक हैं। वरिष्ठ नेता डोला सेन 2017 में सांसद बनीं। जिन लोगों को पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है उनमें बांग्ला संस्कृति मंच के अध्यक्ष समीरुल इस्लाम, टीएमसी के अलीपुरद्वार जिले के अध्यक्ष प्रकाश चिक बडाइक और आरटीआई कार्यकर्ता एवं टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले शामिल हैं। ओ’ब्रायन, रे और सेन के अलावा कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, टीएमसी की असम की नेता सुष्मिता देव और उसके दार्जीलिंग की नेता शांता छेत्री का कार्यकाल समाप्त हो गया है जिसके कारण ये छह सीटें रिक्त हुई हैं।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो के अप्रैल में टीएमसी सांसद के रूप में इस्तीफा देने के बाद पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की सातवीं सीट भी खाली हो गयी है। इन छह सीटों पर चुनाव के साथ ही इस सीट पर उपचुनाव 24 जुलाई को होगा।

टीएमसी ने सोमवार सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पार्टी ने कहा, ‘हम कामना करते हैं कि वे लोगों की समर्पित भाव से सेवा करने के अपने संकल्प पर कायम रहें और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की वकालत करने और उनके लिए अदम्य भावना की तृणमूल कांग्रेस की स्थायी विरासत को बरकरार रखें। हम सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।’

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में टीएमसी के 216 विधायक हैं और उसके पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच विधायकों का समर्थन है जो सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए हैं लेकिन अभी तक सदन से इस्तीफा नहीं दिया है। भाजपा के विधानसभा में 70 विधायक हैं।

पश्चिम बंगाल से इन सीटों के साथ ही गुजरात और गोवा से राज्यसभा की चार सीटों के लिए भी चुनाव होगा। स्थापित प्रक्रिया के अनुसार, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें