Manipur ready for discussion :- संसद के मानसून सत्र में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी लोकसभा में मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर गतिरोध बरकरार रहा। विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य और चर्चा की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जिस वजह से सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा को तैयार है और विपक्ष से आग्रह है कि वे चर्चा होने दें और सच्चाई सामने आने दें।
सदन की कार्यवाही जब तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गृह मंत्री शाह से सरकार का पक्ष रखने के लिए कहा। शाह ने कहा, सदस्यों से आग्रह है कि बहुत संवेदनशील मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष..दोनों ओर के सदस्यों ने चर्चा की मांग की है। मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। शाह ने कहा, मुझे नहीं मालूम कि विपक्ष संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहा है।
गृह मंत्री ने कहा, मेरा विपक्ष के नेताओं से आग्रह है कि चर्चा होने दें और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरे देश के सामने सच्चाई आने दें। उनके इस वक्तव्य के बाद भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने अपराह्न करीब दो बजकर 35 मिनट पर सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले, मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। (भाषा)