nayaindia PM Modi enthuses booth-level BJP activists in Madhya Pradesh
News

मोदी का तंज, जनता के बीच जाते हैं, एसी में बैठक कर आदेश जारी नहीं करते

ByNI Desk,
Share

booth-level BJP activists :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश की बड़ी भूमिका रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं।’

मोदी सुबह ही भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, हम वातानुकूलित दफ्तरों में बैठकर आदेश जारी नहीं करते, हम प्रतिकूल मौसम में जनता के बीच जाते हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, भारत को विकसित देश बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है। हमारा मकसद कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग अपनी पार्टी के लिए ही जीते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार और ‘कमीशन’ में हिस्सेदारी मिलती है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने फैसला किया है कि वह तुष्टीकरण और वोट-बैंक के रास्ते को नहीं अपनाएगी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें