nayaindia PM Modi pays tributes to Chandra Shekhar Azad Bal Gangadhar Tilak आजादी में तिलक और आजाद के योगदान को शत-शत नमन: मोदी
News

आजादी में तिलक और आजाद के योगदान को शत-शत नमन: मोदी

ByNI Desk,
Share

Modi paid tribute:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानियों बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में तिलक और आजाद का योगदान देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करेगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘देश के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानी देश के लोगों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पूर्ण स्वराज की मांग से विदेशी हुकूमत की बुनियाद हिलाने वाले देश के अमर सेनानी लोकमान्य तिलक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

उत्तर प्रदेश में 1906 में जन्मे आजाद ने एक क्रांतिकारी नेटवर्क चलाया और उन्होंने अंग्रेजों द्वारा कभी भी नहीं पकड़े जाने की प्रतिज्ञा ली थी। उन्होंने ‘आजाद’ बने रहने के अपने संकल्प पर कायम रहते हुए, 1931 में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान खुद को गोली मार ली थी। वहीं, 1856 में जन्मे तिलक अखिल भारतीय स्तर पर लोकप्रिय उन नेताओं में से एक थे, जो आजादी के आंदोलन के दौरान उभरे थे। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें