चेन्नई। एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के बाद अब सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का एक बयान चर्चा में आया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कई बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से जल्दी ही दोबारा युद्ध होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है, ‘अगला युद्ध जल्दी हो सकता है। हमें उसी के मुताबिक तैयारी करनी होगी और इस बार हमें यह लड़ाई मिल कर लड़नी होगी’।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया था। ऑपरेशन में हम चेस खेल रहे थे। हमें नहीं पता था दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं। ऐसे ही पाकिस्तान को भी हमारी चाल का नहीं पता था’। जनरल द्विवेदी ने आगे कहा, ‘इसे ग्रे जोन कहा जाता है। इसका मतलब है कि हम पारंपरिक ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं’।
असल में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चार अगस्त को आईआईटी मद्रास में ‘अग्निशोध’, इंडियन आर्मी रिसर्च सेल के उद्घाटन के दौरान भाषण में ये बातें कही थीं, जिसका वीडियो रविवार, 10 अगस्त को सामने आया। चार अगस्त के भाषण में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था, ‘25 अप्रैल को हमने उत्तरी कमान का दौरा किया। यहां ऑपरेशन की प्लानिंग की, जिसमें हमने नौ में से सात आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, इसमें कई आतंकी भी मारे गए’। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात की। यह महत्वपूर्ण है कि कैसे एक छोटा सा नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरे देश को जोड़ता है। यह एक ऐसी बात है, जिसने पूरे देश को प्रेरित किया।
इससे पहले शनिवार को ही बेंगलुरू में कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने भी ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हुए नुकसान का ब्योरा दिया था। उन्होंने कहा था, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे। इसके अलावा एक सर्विलांस विमान को करीब तीन सौ किलोमीटर की दूरी से मार गिराया। यह सतह से हवा में टारगेट हिटिंग का अभी तक का रिकॉर्ड है’।