राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

तमिलनाडु के नौ जिलों में एनआईए की छापेमारी

चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने चार साल पुराने हत्या के एक मामले में तमिलनाडु के नौ जिलों में छापेमारी की है। एनआईए ने रामलिंगम हत्या मामले में रविवार को तमिलनाडु के नौ जिलों में छापेमारी की। जांच एजेंसी ने 21 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के पांच फरार घोषित अपराधियों के घरों पर छापेमारी की गई है। इसमें कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि पांच फरवरी 2019 को रामलिंगम की हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद छह फरवरी को तमिलनाडु के तंजावुर जिले के थिरुविदाईमारुथुर थाने में केस दर्ज कराया गया था। एनआईए ने सात मार्च 2019 को जांच अपने हाथों में ली थी। एजेंसी ने बताया कि रामलिंगम की हत्या का मकसद धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और बदला लेना था। क्योंकि वे लगातार जबरन धर्मांतरण का विरोध कर रहे थे।

इस मामले में दो अगस्त 2021 को एनआईए ने फरार चल रहे पीएफआई के सदस्य रहमान शादिक को गिरफ्तार किया था। रहमान शादिक की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने बताया था कि उसने  रामलिंगम की हत्या करवाने के लिए कई सदस्यों की भर्ती की थी। हत्या करवाने के बाद वो कई दिनों तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में छुपा रहा था। एनआईए ने रहमान की जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *