Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अनिल अंबानी के घर अब सीबीआई का छापा

मुंबई। ईडी के बाद अब दूसरी केंद्रीय एजेंसी ने सीबीआई ने अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापा मारा है। सीबीआई ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस यानी आरकॉम के खिलाफ 2,929 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में केस दर्ज किया है। सीबीआई ने मुंबई में रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के ऑफिस और अनिल अंबानी के घर पर शनिवार, 23 अगस्त को छापेमारी भी की है। यह फ्रॉड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ा है।

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में पहले ही बताया था कि  स्टेट बैंक ने इस मामले में सीबीआई में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके अलावा बैंक ने अनिल अंबानी के खिलाफ व्यक्तिगत दिवालिया कार्यवाही भी शुरू की है, जो मुंबई एनसीएलटी में लंबित है। इससे पहले 23 जुलाई को ईडी ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी का छापा यस बैंक से लिए तीन हजार करोड़ रुपए के कर्ज की धोखाधड़ी से जुड़ा था।

सीबीआई का छापा स्टेट बैंक से रिलायंस ग्रुप की कंपनियों द्वारा लिए गए 2,929 करोड़ रुपए के लोन से जुड़ा है। कंपनी ने ये लोन नहीं चुकाया। इसे फ्रॉड माना गया, क्योंकि कंपनी ने लोन के पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया या नियमों का पालन नहीं किया। इससे पहले सीबीआई ने दो मामलों में एफआईआर दर्ज की थी। ये मामले यस बैंक द्वारा रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड को दिए गए दो अलग अलग लोन से जुड़े हैं।

Exit mobile version