Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्रजमंडल यात्रा से पहले इंटरनेट बंद

फरीदाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह में सावन की पहली सोमवारी को निकलने वाली ब्रजमंडल यात्रा से पहले तनाव बढ़ गया है। सोमवार, 14 जुलाई को होने वाली यात्रा से पहले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है और थोक में एसएमएस भेजने की सेवा भी बंद कर दी गई है। यह आदेश 13 जुलाई की रात नौ बजे से 14 जुलाई रात नौ बजे तक यानी 24 घंटे के लिए लागू रहेंगे। हालांकि बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी एसएमएस सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि दो साल पहले 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा हो गई थी, जिसमें कुछ लोग मारे गए थे। यात्रा के दौरान हिंसा के बीच महिलाओं, बच्चों को मंदिर में छिप कर जान बचानी पड़ी थी। इसे देखते हुए पिछले साल भी ब्रजमंडल यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। इस साल भी ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद किया गया है और सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यात्रा के रास्ते पर आने वाली मांस की दुकानें आदि बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा के लिए ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Exit mobile version