Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पुरानी गाड़ियों को चार महीने की मोहलत

Dangerous roads of India

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल नहीं देने के नियम में चार महीने की छूट दी गई है। यानी अगले चाल महीने तक इन गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल मिलता रहेगा और इन्हें जब्त नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार के अनुरोरध पर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी सीएक्यूएम ने मंगलवार को बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया। दिल्ली सरकार ने गाड़ियों की जब्ती रोकने का आग्रह किया था।

सीएक्यूएम ने फिलहाल दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल और डीजल न देने और उन्हें जब्त करने के अभियान को चार महीने के लिए स्थगित कर दिया है। यह अभियान एक नवंबर 2025 से दोबारा शुरू होगा। नवंबर में यह अभियान सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी शुरू होगा। इसके तहत उम्रदराज वाहनों को ईंधन न देने और उन्हें जब्त करने का अभियान शुरू होगा। इसके लिए सीएक्यूएम अपने नियमों में कुछ संशोधन करने का फैसला भी किया है।

Exit mobile version